45 हजार फीट की उंचाई पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उड़ता दरबार

सुनने में ही ये शब्द हैरान करता है लेकिन आपकी हैरानी तब और बढ़ जाएगी. जब आपके दिमाग से ये कन्फ्यूजन भी दूर हो जाएगा कि मोदी-दरबार में शब्द मोदी से मतलब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ही है. उड़ने से मतलब उस हवाई जहाज से है जो प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार हो रहा है.

Advertisement
45 हजार फीट की उंचाई पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उड़ता दरबार

Admin

  • June 21, 2016 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सुनने में ही ये शब्द हैरान करता है  लेकिन आपकी हैरानी तब और बढ़ जाएगी. जब आपके दिमाग से ये कन्फ्यूजन भी दूर हो जाएगा कि मोदी-दरबार में शब्द मोदी से मतलब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ही है. उड़ने से मतलब उस हवाई जहाज से है जो प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार हो रहा है. ऐसा हवाई जहाज जो आसमान में कवच-कुंडल से लैश होगा. आगे बढ़ने से पहले हम आपको कुछ तस्वीरें दिखा देना चाहते हैं. देखिए इसी तरह का हवाई जहाज होगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री के लिए ऐसा हवाई जहाज जिसे दुनिया की किसी ताकत का ख़ौफ नहीं होगा. ऐसा हवाई जहाज जिसे दुनिया का कोई मिसाइल भेद नहीं पाएगा .ऐसा हवाई जहाज जो दुनिया के हर आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देगा. 
 
ये ऐसा हवाई जहाज है जो 45 हजार फीट की उंचाई पर होगा. बादलों के पार होगा…लेकिन जिस पर पूरा मोदी-दरबार होगा . प्रधानमंत्री का पूरा वॉरड्रोव होगा. जिसमें उनकी पसंद के कपड़े होंगे .उनकी पसंद के जूते होंगे…उनकी पसंद का बेड होगा. हर चीज प्रधानमंत्री की पसंद का .
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस हवाई जहाज की तकनीक और रफ्तार ऐसी होगी…कि अगर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी इसके पीछे पड़ जाए तो भी ये पकड़ में नहीं आएगा. अगर ग्रेनड और रॉकेट से इस हवाई जहाज पर हमला किया जाए तो ग्रेनेड की हालत इस हवाई जहाज के सामने सुतली बम वाली होगी और रॉकेट भी इस हवाई जहाज की ताकतवर दीवारों से टकराकर फुस्स हो जाएगा. इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उड़ता दरबार. वीडियो में देखे पूरा शो
 

Tags

Advertisement