मुंबई. 2015 यूपीएससी की टॉपर टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर उल शफी खान शनिवार को शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध गए है. भले ही यूपीएससी की परीक्षा में एक रैंक से पीछे रहे गए अतहर और आईएएस टीना डाबी की लव स्टोरी ने सभी का दिल जीत लिया. तीन साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद अतहर और टीना ने जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच पहलगाम में एक दूसरे के साथ निकाह पढ़ा. टीना दिल्ली की रहने वाली हैं और अतहर जम्मू कश्मीर के. टीना शुक्रवार को अपने परिवार और कुछ रिश्तेदारों के साथ जम्मू कश्मीर पहुंच गई थी और शनिवार को टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम क्लब में अतहर के साथ शादी के बंधन में बंधी. शादी के तुरंत बाद परिवार और रिश्तेदारों के साथ टीना कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित अतहर के गांव देवेपोरा मट्टन गए.
टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी की आइएएस की परीक्षा दी और उन्होंने पहली बार में ही इस परीक्षा में टॉप किया. जबकि अतहर दूसरे स्थान पर आने में कामयाब रहे. आइएएस की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद 11 मई 2015 को जब दोनों पहली बार दिल्ली के नार्थ ब्लॉक के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के ऑफिस में आयोजित सम्मान समारोह में मिले तो पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. टीना ने बताया था कि सुबह उनकी मुलाकात हुई थी और शाम को अतहर उनसे मिलने पहुंच गए थे. भले ही वह टॉप करने से रह गए हो लेकिन पहली बार में उन्होंने टीना का दिल जीत लिया था. इस मुलाकात की तस्वीर टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है जिसमें अतहर चाय पीते नजर आ रहे हैं और टीना उन्हें देख मुस्कारा रही है.
दलित उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी अनशन, राजघाट पर राहुल गांधी रखेंगे एक दिन का उपवास
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…