2015 के यूपीएससी टॉपर रही टीना डाबी और अतहर आमिर खान हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. शनिवार को दोनों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शादी के बंधन में बंध गए है. टीना 2015 की टॉपर थी जबकि अतहर दूसरे स्थान पर रहे थे.
मुंबई. 2015 यूपीएससी की टॉपर टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर उल शफी खान शनिवार को शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध गए है. भले ही यूपीएससी की परीक्षा में एक रैंक से पीछे रहे गए अतहर और आईएएस टीना डाबी की लव स्टोरी ने सभी का दिल जीत लिया. तीन साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद अतहर और टीना ने जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच पहलगाम में एक दूसरे के साथ निकाह पढ़ा. टीना दिल्ली की रहने वाली हैं और अतहर जम्मू कश्मीर के. टीना शुक्रवार को अपने परिवार और कुछ रिश्तेदारों के साथ जम्मू कश्मीर पहुंच गई थी और शनिवार को टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम क्लब में अतहर के साथ शादी के बंधन में बंधी. शादी के तुरंत बाद परिवार और रिश्तेदारों के साथ टीना कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित अतहर के गांव देवेपोरा मट्टन गए.
टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी की आइएएस की परीक्षा दी और उन्होंने पहली बार में ही इस परीक्षा में टॉप किया. जबकि अतहर दूसरे स्थान पर आने में कामयाब रहे. आइएएस की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद 11 मई 2015 को जब दोनों पहली बार दिल्ली के नार्थ ब्लॉक के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के ऑफिस में आयोजित सम्मान समारोह में मिले तो पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. टीना ने बताया था कि सुबह उनकी मुलाकात हुई थी और शाम को अतहर उनसे मिलने पहुंच गए थे. भले ही वह टॉप करने से रह गए हो लेकिन पहली बार में उन्होंने टीना का दिल जीत लिया था. इस मुलाकात की तस्वीर टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है जिसमें अतहर चाय पीते नजर आ रहे हैं और टीना उन्हें देख मुस्कारा रही है.
https://twitter.com/AttaUrR204/status/983050813579956226
https://twitter.com/Danish15112271/status/983062866952577024
https://www.instagram.com/p/BgvJTprBPOp/?hl=en&taken-by=dabi_tina
https://www.instagram.com/p/BW0FNlzh0iJ/?hl=en&taken-by=dabi_tina
https://www.instagram.com/p/BVjWgHfBVN8/?hl=en&taken-by=dabi_tina
https://www.instagram.com/p/Bai_ab4Aauu/?hl=en&taken-by=dabi_tina
दलित उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी अनशन, राजघाट पर राहुल गांधी रखेंगे एक दिन का उपवास