Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2015 की IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर कश्मीर में करेंगे शादी

2015 की IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर कश्मीर में करेंगे शादी

2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी और रनरअप अतहर आमिर-उल-शफी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मीडियो सूत्रों के हवाले से ये जोड़ा कश्मीर में शादी करने वाला है. दोनों की एक रोमांटिक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही है. बता दें टीना दिल्ली से और सेकेंड रैंक पर आने वाले आमिर कश्मीर सें हैं.

Advertisement
Tina Dabi and Athar Aamir-ul-Shafi Khan
  • April 8, 2018 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः वर्ष 2015 में IAS की परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी सेकेंड रैंक होल्डर अतहर आमिर-उल-शफी खान से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित एक टूरिस्ट रिजॉर्ट में जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. साहिल सुहैल नाम के एक पत्रकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. साहिल ने ट्वीट पर टीना और आमिर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय मीडिया द्वारा कश्मीर के बारे में नेगेटिव प्रोपेगेंडा फैलाए जाने के बाद भी ये जोड़ा शादी रचाने जा रहा है.

बता दें कि टीना डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं जबकि अतहर आमिर कश्मीर के रहने वाले हैं. पत्रकार साहिल के इस ट्वीट पर एक यूजर ने पूछा कि क्या दोनों कश्मीर में शादी ही कर रहे हैं यहां वहीं रहने का प्लान है. जिस पर साहिल ने जवाब दिया कि दोनों कश्मीर आया करेंगे. कुछ ट्वीटर ने होने वाले इस विवाह को लव जिहाद कर करार दे दिया.

अतहर आमिर के मुस्लिम होने के चलते इस रिश्ते पर कई बार सवाल भी उठाए गए. जिस पर टीना ने जवाब देते हुए लिखा कि मैं एक स्वतंत्र लड़की हूं और आमिर के साथ बेहद खुश हूं. इस रिश्ते हमारे माता-पिता भी खुश है, लेकिन हमेशा कुछ लोग दूसरे धर्म के लोगों के साथ डेटिंग कर पर निगेटिव कमेंट करते हैं. ऐसे केवल 5 प्रतिशत ही हैं और अधिकतर लोग इस रिश्ते से खुश हैं.

https://www.instagram.com/p/BgvP1PABMvs/?utm_source=ig_embed

IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर की शादी के खिलाफ हिन्दू महासभा, लिखा पत्र

UPSC टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर का रिश्ता है लव जिहाद हिंदू महासभा

Tags

Advertisement