Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पठानकोट एयरबेस के पास छिपे हैं आतंकी, हो सकता है बड़ा हमला !

पठानकोट एयरबेस के पास छिपे हैं आतंकी, हो सकता है बड़ा हमला !

गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने आशंका जताई है कि पठानकोट एयरबेस के पास अब भी आतंकी छिपे हुए हैं और फिर से हमले की तैयारी की जा रही है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है.

Advertisement
  • June 21, 2016 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने आशंका जताई है कि पठानकोट एयरबेस के पास अब भी आतंकी छिपे हुए हैं और फिर से हमले की तैयारी की जा रही है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
समिति के अध्यक्ष पी भट्टाचार्य ने कहा है कि पठानकोट के पास गांवों में अभी भी कई आतंकी छिपे हुए हैं और वह जल्द ही दोबारा हमला कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि पठानकोट से लौटने के बाद सरकार के सामने सुझाव रख दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि गांव वालों का कहना है कि कुछ आतंकवादी अब भी छिपे हुए हैं.
 

समिति ने कहा है कि सरकार को इस बारे में बता दिया गया है और महत्वपूर्ण केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. समिति अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास सुरक्षा के बंदोबस्त की समीक्षा करने जम्मू पहुंची और इससे पहले उसने पठानकोट का दौरा किया था.
 

भट्टाचार्य ने बताया कि समिति की सिफारिश के बाद सरकार ने सीआरपीएफ, बीएसएफ और सेना को सतर्क किया था और एयरबेस की सुरक्षा उनके हवाले कर दी थी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement