नई दिल्ली. आज पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद चंडीगढ़ में योग किया और लोगों को तंदुरुस्त रखने के लिए योग को आंदोलन बनाने का अनोखा मंत्र दिया. पीएम मोदी ने योग को ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस बताया जिसमें कोई प्रीमियम नहीं लगता और हर कोई योग करके इंश्योर हो सकता है कि वो निरोग रहेगा.
मोदी ने योग दिवस पर खास तौर पर डायबिटीज़ की चर्चा की. देश में करीब 7 करोड़ लोग डायबिटीज़ से पीड़ित हैं और दिनोंदिन ये रोग महामारी बनता जा रहा है. प्रधानमंत्री ने योग को डायबिटीज़ के खिलाफ आंदोलन बनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि अगर अगले एक साल तक डायबिटीज़ को कंट्रोल करने में योग थोड़ा भी कामयाब हुआ, तो अगले साल फिर किसी और बीमारी के इलाज और रोकथाम के लिए योग को जरिया बनाया जा सकता है. इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ पेश है इस अहम मुद्दे पर चर्चा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो