नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में वाटर टैंकर घोटाले मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर तंज कंसा है. उन्होंने कहा है कि अब मूंछ मुंडवाने की बारी केजरीवाल जी आप की है.
उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘अगर उस दिन विधानसभा में मैं टेबल पर नहीं चढ़ता तो टैंकर घोटाले मामले में एफआईआर न होती. अब मूंछ मुंडवाने की बारी केजरीवाल जी की है.’ बता दें कि इसी मामले पर केजरीवाल ने गुप्ता को अपनी मूंछ मुंडवाने की बात कही थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो गुप्ता अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे. इसी बयान को लेकर विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर पलटवार किया है.
गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल को आरोपी बनाना इसलिए जरूरी था क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार को छुपाया है इसके अलावा आज भी उन्हीं कंपनियों को भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने घोटाले को छुपाने के लिए हमारी हंसी उड़ाई साथ ही साथ मेरी पत्नी के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया था.