Advertisement

माकन पर दलित कार्यकर्ता को गाली देने का आरोप, केस दर्ज

एक दलित कार्यकर्ता ने कांग्रेस नेता अजय माकन पर उसे गाली देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के एक दलित कार्यकर्ता ने इसकी पुलिस में शिकायत की थी. कार्यकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, माकन ने पूरे मामले को फर्जी करार दिया है.

Advertisement
  • June 21, 2016 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एक दलित कार्यकर्ता ने कांग्रेस नेता अजय माकन पर उसे गाली देने का आरोप लगाया है.  कांग्रेस के एक दलित कार्यकर्ता ने इसकी पुलिस में शिकायत की थी. कार्यकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, माकन ने पूरे मामले को फर्जी करार दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कांग्रेस के एक दलित कार्यकर्ता धर्मपाल नटखट ने मंदिर मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन समारोह के बाद कांग्रेस मुख्यालय में माकन ने उनको गाली दी. धर्मपाल के अनुसार अपनी शिकायत में उन्होंने जान पर खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
धर्मपाल ने अपनी शिकायत में दावा किया कि पार्टी मुख्यालय में राहुल गांधी से भेंट के दौरान उन्होंने उन्हें बताया कि दिसंबर में उनके बेटे की मौत हो गई, लेकिन दुख की बात है कि माकन उनके घर नहीं पहुंचे. इस पर पार्टी उपाध्यक्ष ने माकन से अगले दिन धर्मपाल के घर जाने को कहा. जब वह अगले दिन उनके घर गए, तो माकन ने उनसे ‘जातिसूचक’ और ‘अपमानजनक’ भाषा में बात की.
 
 

Tags

Advertisement