फरीदाबाद. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम आज भारत सहित कई देशों में देखने को मिली. इस खास मौके पर जहां प्रधानमंत्री ने चंडीगढ़ में 30 हजार लोगों के साथ योग के बाद सेल्फी ली, वहीं फरीदाबाद में योगगुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बने. फरीदाबाद में हुए योग में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुख्य अतिथि रहे.
1 लाख से ज्यादा लोगों ने किया योग
सबसे पहला यह रिकॉर्ड यह रहा कि फरीदाबाद में आज 1 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया. जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है. यह रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई.
90 मिनट से ज्यादा का शीर्षासन
एक ओर जहां 1 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया, वहीं 90 मिनट से अधिक देर तक शीर्षासन करने का भी रिकॉर्ड बना. साथ ही 1 जगह पर 400 से ज्यादा लोगों का एक साथ शीर्षासन करने का रिकॉर्ड बना. 408 लोगों ने एक साथ 5 सेकंड शीर्षासन कर पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिटिजन लैंड के नाम था जहां 265 लोगों ने एक साथ 5 सेकंड तक शीर्षासन किया था.
1,500 से ज्यादा बार सूर्य नमस्कार
पतंजलि के 6 योगियों ने 1,500 से अधिक बार सूर्य नमस्कार किया. जो कि अपने-आप में एक रिकॉर्ड है.
टूटा पुश अप का रिकॉर्ड
योग दिवस के खास मौके पर रोहताश चौधरी ने 80 पौंड वजन उठाकर 1 मिनट में 51 पुश अप लगाई. चौधरी इससे पहले बिना वजन उठाए 10 हजार पुश अप लगा चुके हैं. योग दिवस पर यह भी एक रिकॉर्ड ही बना.