RSS स्कूलों में मुस्लिम छात्रों की संख्या 7000 के पार !

यूपी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक द्वारा संचालित हो रहे स्कूलों में मुस्लिम छात्रों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. एक रिपोर्ट में के मुताबिक इन स्कूलों में छात्रों की संख्या 30 फीसदी तक की वृद्धि हुई है.

Advertisement
RSS स्कूलों में मुस्लिम छात्रों की संख्या 7000 के पार !

Admin

  • June 20, 2016 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. यूपी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक द्वारा संचालित हो रहे स्कूलों में मुस्लिम छात्रों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन स्कूलों में छात्रों की संख्या में 30 फीसदी तक की वृद्धि हुई है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार केंद्र में भाजपा सरकार के आने के बाद मुस्लिम छात्रों की संख्या में यह इजाफा हुआ है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक राज्य भर में 1200 स्कूलों में करीब 7000 से ज्यादा मुस्लिम छात्रों का नामांकन है और ये सभी छात्र श्लोकों और भोजन मंत्र जैसे नियमों का पालन भी करते हैं.
 
वहीं सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर के अधिकारियों के अनुसार मुस्लिम बच्चों ने खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं पढ़ाई में स्कूल का नाम ऊंचा किया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये सभी मुस्लिम छात्र दिन की शुरुआत ‘सूर्य नमस्कार’ और ‘वंदे मातरम’ के साथ करते हैं, साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण भी करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार आरएसएस के इन स्कूलों में कक्षा 12वीं तक मुस्लिम समुदाय के 4672 लड़के और 2218 लड़कियां पढ़ाई कर रहे हैं.

Tags

Advertisement