नई दिल्ली. यूपी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक द्वारा संचालित हो रहे स्कूलों में मुस्लिम छात्रों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन स्कूलों में छात्रों की संख्या में 30 फीसदी तक की वृद्धि हुई है.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार केंद्र में भाजपा सरकार के आने के बाद मुस्लिम छात्रों की संख्या में यह इजाफा हुआ है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक राज्य भर में 1200 स्कूलों में करीब 7000 से ज्यादा मुस्लिम छात्रों का नामांकन है और ये सभी छात्र श्लोकों और भोजन मंत्र जैसे नियमों का पालन भी करते हैं.
वहीं सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर के अधिकारियों के अनुसार मुस्लिम बच्चों ने खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं पढ़ाई में स्कूल का नाम ऊंचा किया है.
इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये सभी मुस्लिम छात्र दिन की शुरुआत ‘सूर्य नमस्कार’ और ‘वंदे मातरम’ के साथ करते हैं, साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण भी करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार आरएसएस के इन स्कूलों में कक्षा 12वीं तक मुस्लिम समुदाय के 4672 लड़के और 2218 लड़कियां पढ़ाई कर रहे हैं.