नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के सभी स्कूलों में इसी सेशन से योग की क्लास शुरू करने कह दिया है. केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि इस सेशन से क्लास 5 से 12 तक के बच्चों के लिए योग की क्लासेज शुरू हो जाएंगी.
सूत्रों के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई से जुड़े तमाम स्कूलों को बच्चों के लिए इसी सेशन से योग की क्लास शुरू करने का सर्कुलर भेज दिया है. दो दिन पहले एनसीईआरटी मुख्यालय में देश के पहले योग ओलंपियाड के दौरान केंद्र सरकार के स्कूली शिक्षा सचिव सुभाष चंद्र खुंटिया ने कहा था कि नई शिक्षा नीति स्कूलों में योग को बढ़ाव देगी.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायड़ू ने जून की शुरुआत में ही स्कूलों से लेकर जूनियर कॉलेज तक योग को अनिवार्य कर दिया था. राज्य के स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को सप्ताह में तीन दिन योग और ध्यान का क्लास लगाने कहा गया है. जिन स्कूलों में योग शिक्षक नहीं हैं वहां फिजिकल ट्रेनर की मदद से ये क्लास चलाई जाएंगी.