नई दिल्ली. फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले का मास्टर माइंड अब्दुल करीम तेलगी जिंदा है इसका खुलासा सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में किया. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया की तेलगी न सिर्फ जिन्दा है बल्कि बंगलुरू की जेल में विशेष निगरानी में बंद है.
सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में कहा इससे पहले की कई रिपोर्ट आई की तेलगी को कई गंभीर बीमारियां हैं. उसके बाद मीडिया में ये ख़बर आई की तेलगी मर गया. लेकिन ये सच नहीं है वो जिंदा है और बेंगलुरू की जेल में बंद है. तब कोर्ट ने कहा अगर तेलगी जिंदा है तो जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं और कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया.
दरअसल सीबीआई ने कर्नाटक हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी है जिसमें कोर्ट ने तेलगी को फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले के एक मामले में बरी कर दिया था. जिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है.
20 हज़ार करोड़ के फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले में 1992 और 2002 के बीच महाराष्ट्र में 12 मामले और 15 मामले देश के अन्य हिस्सों में दर्ज किये गए थे. इससे पहले जब मामले की सुनवाई हुई थी तो कोर्ट को बताया गया था की तेलगी की मौत हो चुकी है. तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था आप किसी मरे हुए इंसान को दोषी नहीं ठहरा सकते हो.