नई दिल्ली. मोदी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए डिफेंस के अलावा बीमा, पेंशन और एविएशन सेक्टर में 100 फीसदी विदेशी निवेश (FDI) को मंजूरी दे दी. वहीं फार्मा सेक्टर में 74 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी मिली.
केंद्र सरकार ने देश के कई सेक्टर्स में एफडीआई नियमों में बदलाव करते हुए यह मंजूरी दी.हालांकि ऑटोमैटिक रूट के माध्यम से इस सेक्टर में केवल 49 फीसदी विदेशी निवेश को ही मंजूरी होगी.
सरकार ने ई-कॉमर्स फूड सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी है. इसके आलावा सिंगल ब्रांड रिटेल में लोकल सोर्सिंग के लिए तीन साल तक की छूट दी है. केबल नेटवर्क, डीटीएच और मोबाइल टीवी में ऑटोमैटिक रूट के जरिए 100 फीसदी एफडीआई को भी मंजूरी मिल गई है.