गांधीनगर. गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में आतंक फैलाने वाले आरोपियों ने महात्मा गांधी पर आधारित लेख प्रतियोगिता में टॉप करके सबको चौंका दिया है. ये परीक्षा नवजीवन ट्रस्ट ने साबरमती सेंट्रल जेल में महात्मा गांधी पर आयोजित कराई थी. नवजीवन संस्था ने 3 भाषाओं गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी में इस परीक्षा का आयोजन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीरियल ब्लास्ट के आरोपी शम्सुद्दीन शेख, हसन रजा और अयाज़ सैयद क्रमश पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि नवजीवन संस्था द्वारा आयोजित परीक्षा में शम्सुद्दीन शेख ने 80 में से 77 अंक, हसन रजा ने 69 अंक और अयाज़ सैयद ने 68 अंक हासिल किए. इन तीनों के अलावा तीसरे पायदान पर अयाज़ के साथ इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हर्षद राठौड़ भी रहे. इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संस्थापक और इस आतंकी घटना का कथित मास्टरमाइंड सफदर नागौरी की अनुपस्थिति में धमाके के अन्य 3 आरोपियों ने इस परीक्षा में शीर्ष 3 स्थानों पर कब्जा जमाया है.
बताया जा रहा है कि परीक्षा में 3 किताबों गांधी की संक्षिप्त जीवनी, मंगल प्रभात और गांधी बापू से सवाल पूछे गए थे. परीक्षा गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित कराई गई थी. पिछले साल सितंबर में आयोजित परीक्षा में 85 कैदियों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि जुलाई 2008 के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 40 लोगों की मौत हो गई थी, जबिक 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. शहर में ताबड़तोड़ 17 बम धमाके हुए थे.
मालदीव संकट में दो भारतीय पत्रकार गिरफ्तार, न्यूज एजेंसी एएफपी में करते थे काम
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…