दिल्ली-NCR में प्री-मॉनसून बारिश से मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली-NCR में प्री-मॉनसून बारिश से मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली-NCR में सोमवार को अचानक हुई बारिश से मौसम का अंदाज बदल गया. पूरी दिल्ली में आंधी के साथ बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से फौरन राहत मिल गई. मौसम विभाग के मुताबिक शाम और रात तक कुछ इलाकों में फिर से बारिश होने की संभावना है.
June 20, 2016 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में सोमवार को अचानक हुई बारिश से मौसम का अंदाज बदल गया. पूरी दिल्ली में आंधी के साथ बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से फौरन राहत मिल गई. मौसम विभाग के मुताबिक शाम और रात तक कुछ इलाकों में फिर से बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली के अधिकतर इलाकों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुड़गांव, मानेसर, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, फरीदाबाद, नूह, मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बिजली के गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. दिल्ली के गोकुलपुरी, यमुना विहार और भजनपुरा में इलाके में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई.
नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश
नोएडा में भी तेज हवा के साथ बारिश की बौछार से एकाएक तापमान को गिरा दिया. हालांकि कुछ ही देर में बारिश रूक गई.