इलाहाबाद. मुजफ्फरनगर से 50,000 के पलायन का दावा करने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी विधायक संगीत सोम ने निशाना साधा. सोम ने कहा ओवैसी की कही गयी सब बातें मनगढ़ंत हैं. मुजफ्फरनगर से एक भी मुसलमान घर छोड़ कर कहीं नहीं गया है.
विधायक सोम ने कहा किओवैसी हैदराबाद की चिंता करें, मुजफ्फरनगर में कोई मुस्लिम पलायन नहीं हुआ है. इसके अलावा बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर वहां ऐसा होगा तो सरकार देखने के लिए है. ओवैसी को हैदराबाद की चिंता करनी की चाहिए. मुजफ्फरनगर को मैं देख लूंगा.
क्या कहा था ओवैसी ने
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद 50,000 मुसलमानों ने पलायन किया. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि कैराना की तरह मुजफ्फरनगर में भी वो जांच टीम भेजेगी क्या. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और सपा दोनों इस मुद्दे पर नाटक कर रहे हैं क्योंकि ये दोनों के फायदे में है. ओवैसी ने दावा किया कि मूल रूप से उसके (बीजेपी) पास कोई और मुद्दा नहीं है और यह (कैराना मुद्दा) बीजेपी का असली चेहरा उजागर करता है जो सबका साथ सबका विकास की बात करती है.