नई दिल्ली. मंगलवार यानि 21 जून को दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से दो दिन पहले राजपथ पर बाबा रामदेव की अगुवाई में रिहर्सल किया गया.
रिहर्सल में बाबा रामदेव समेत बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू समेत कई हस्तियों ने शिरकत की. योग दिवस के रिहर्सल का कार्यक्रम शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक चला.
बाबा रामदेव ने योग से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से दुनिया में योग का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राजपथ अब योग पथ बन गया है. रिहर्सल में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर भी पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में भाग लेंगे और स्कूली बच्चों के संग योग करेंगे. सरकार ने मंत्रियों को लिखी चिट्ठी में आदेश दिया है कि सभी मंत्री 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक योग कार्यक्रमों में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाये.
केंद्र सरकार के सभी 63 मंत्री अलग-अलग जगहों पर योग कार्यक्रमों की कमान संभालेंगे. वैंकया नायडू दिल्ली, अरुण जेटली मुंबई, राजनाथ सिंह लखनऊ, नितिन गडकरी नागपुर, रक्षामंत्री पर्रिकर कानपुर, उमा भारती जयपुर, स्मृति इरानी भोपाल और सुषमा स्वराज देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.