नई दिल्ली. SC और OBC के छात्रों को अब कोचिंग की चिंता लेने की दरकार नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार उनकी कोचिंग का पूरा खर्च देने वाली है. छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की संशोधित योजना के अनुसार एससी और ओबीसी के छात्रों का प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. इससे पहले सरकार कोचिंग के लिए सिर्फ 20 हजार खर्च देती थी.
सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अपने राज्य से एक से अधिक जिलो में शाखाओं वाले प्रतिष्ठित संस्थानों को तव्वजो दी जाएगी. इसके लिए कोचिंग संस्थानों से आवेदन मांगे जाएंगे. साथ ही स्थानीय छात्रों को दिया जाने वाला मासिक वजीफा 1500 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया है और बाहरी प्रत्याशियों की मासिक छात्रवृत्ति को 3000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया है. विकलांग छात्रों को 2000 रुपए का विशेष भत्ता दिया जाएगा.
हालांकि एससी और ओबीसी वर्ग के ऐसे छात्रों को ही इसका लाभ मिलेगा, जिनके परिवार की सभी माध्यमों से कुल आय प्रतिवर्ष छह लाख रुपए या उससे कम है.