Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 20 Years Of Operation Vijay Kargil Diwas: ऑपरेशन विजय को 20 साल पूरे, आज ही के दिन पाकिस्तान को हराकर भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में लहाराया था तिरंगा

20 Years Of Operation Vijay Kargil Diwas: ऑपरेशन विजय को 20 साल पूरे, आज ही के दिन पाकिस्तान को हराकर भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में लहाराया था तिरंगा

20 Years Of Operation Vijay Kargil Diwas: आज कारगिल विजय दिवस को 20 साल पूरे हो चुके हैं. साल 1999 में दो महीने तक चले कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तानियों घुसपैठियों को मुहंतोड़ जवाब दिया और उनको भारत की सीमा से खदेड़ दिया था. भारत के वीरों के सम्मान में हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कागिल युद्ध में भारत ने ऑपरेशन विजय चलाया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. इस युद्ध में भारत ने कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज कुमार पांडेय, कैप्टन सौरभ कालिया समेत कई वीर सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और हमेशा के लिए अमर हो गए.

Advertisement
Kargil Diwas
  • July 26, 2019 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. 20 Years Of Operation Vijay Kargil Diwas: आज यानी कि 26 जुलाई को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. 20 साल पहले साल 1999 में भारत ने आज ही के दिन कारिगल युद्ध में फतह हासिल की थी. पाकिस्तानी घुसपैठियों की ओर से कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया गया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय चलाया और 26 जुलाई को 20 दिन तक चले कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की. इस वजह से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कारगिल युद्ध में भारत के 527 जवानों ने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए तो वहीं 1368 जवान घायल हुए थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने घुसपैठियों को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन विजय चलाया था. ऑपरेशन विजय साल 1999 में 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था और इसी दिन भारत ने दुश्मन को हराते हुए कारगिल युद्ध को जीत लिया था. कारगिल की पहाड़ियों पर 18 हजार फीट की ऊंचाई पर चले इस कारगिल युद्ध में जिस तरह देश के वीर सपूतों ने अपने साहस का परिचय दिया उसपर सभी देशवासियों को गर्व है. माना जाता है कि पाकिस्तान ने इस युद्ध की शुरुआत 3 मई को ही कर दी थी और करीब 5000 सैनिकों और घुसपैठियों ने भारतीय सीमा के कारगिल में कब्जा कर लिया था. पाकिस्तान घुसपैठियों ने ऊंचाई पर कब्जा कर लिया था, जिससे भारतीय सेना को दुश्मन का सामना करने में परेशानी हो रही थी क्योंकि हमारे सैनिक नीचे खाई में रहकर दुशमन का मुकाबला कर रहे थे.

https://youtu.be/w75Oy3NZHcE

इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना ने मिग-27 और मिग- 29 का इस्तेमाल किया और पाकिस्तान के कब्जाए ठिकानों पर आर-77 मिसाइल से गोले दागकर सभी को नष्ट कर दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को खदेड़ने में कामयाब रही और 26 जुलाई को भारत ने कारगिल युद्ध जीत लिया. भारत की शान में कारगिल युद्ध में विजय के बाद देश के वीर योद्धाओं ने कारगिल की पहाड़ियों पर तिरंगा फहराया. कारगिल युद्ध में भारत के 527 से ज्यादा जवानों को शहादत मिली और 1300 से ज्यादा जवान घायल हो गए. वहीं पाकिस्तान के भी हजारों सैनिक इस युद्ध में मारे गए लेकिन पाकिस्तान ने 357 जवानों के मारे जाने की बात कही थी.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा है, ‘कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. जय हिंद!

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कारगिल विजय दिवस पर वीर योद्धाओं के बलिदान को याद किया और उनको शैर्य को नमन किया.

Mahendra Singh Dhoni Army Regiment Training: कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ 31 जुलाई से आर्मी की ड्यूटी पर रहेंगे महेंद्र सिंह धोनी, पैरा रेजिमेंट में पेट्रोलिंग और गार्ड की पोस्ट पर होंगे तैनात

India Pakistan Says No To War: भारत-पाकिस्तान में जंग के हालात के बीच दोनों देशों के नागरिक बोले- अमन और शांति चाहिए, युद्ध नहीं, बातचीत से निकले मसलों का हल

Tags

Advertisement