नई दिल्ली: बंगलादेश में एक अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में भीषण आग लगने की खबर समाने आ रही है. इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 450 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. स्थानीय अधिकारीयों ने बताया कि ये हादसा बंदरगाह शहर चटगांव से 40 किलोमीटर दूर सीताकुंडू में शनिवार की रात एक कंटेनर में आग लगने से हुई। दमकल विभाग के अधिकारी फारुक हुसैन शिकदार ने कहा कि दमकल कर्मी अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
स्थानीय नागरिको ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आस-पास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। वहीँ चटगांव के सिविल सर्जन मोहम्मद इलियास हुसैन ने कहा कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि घायल लोगों में दमकल और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने ज़िले के सभी डॉक्टरों से स्थिति से निपटने में मदद करने का आग्रह किया है.
अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में आग लगने का कारण क्या था ये अभी पता नहीं लगा है. दमकल विभाग के अधिकारीयों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आग हाइड्रोजन पेरोक्साइड के एक कंटेनर से लगी होगी और फिर ये अन्य कंटेनरों में फैल गई होगी। इस हादसे में 450 लोगों के घायल होने की खबर हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई हैं.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…