दिल्ली के GB रोड से दो महिलाओं को महिला आयोग ने निकाला सुरक्षित, गोरा करने के लिए चेहरे पर रगड़ा जाता था पत्थर

दिल्ली के जीबी रोड के वैश्यालय से दो महिलाओं को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला. महिला आयोग की मदद से सुरक्षित बचाया गया इन महिलाओं को गोरा करने के लिए पत्थर रगड़ा जाता था. इससे भी गोरा नहीं हुईं तो उनके चेहरे पर कमिकल लगाया जाता था.

Advertisement
दिल्ली के GB रोड से दो महिलाओं को महिला आयोग ने निकाला सुरक्षित, गोरा करने के लिए चेहरे पर रगड़ा जाता था पत्थर

Aanchal Pandey

  • September 13, 2018 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के जीबी रोड के दलदल से दो महिलाओं को महिला आयोग ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया. जिसके बाद दोनों महिलाओं ने अपनी आपबिती जाहिर की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिलाओं ने बताया कि उन लोगों के साथ जो हुआ उसका एहसास भी नहीं दिलवाया जा सकता. मानव तरस्करी के द्वारा लाया गया इन महिलाओं को गोरा करने के लिए पत्थर रगड़ा जाता था. जब उससे भी गोरा नहीं हुईं तो तरह तरह के कमिकल से गौरा किया जाने की कोशिश की जाती थी.

महिला आयोग द्वारा सुरक्षित निकाली गईं इन दो महिलाओं को फिलहाल कस्टडी में रखा गया है. पीड़िताओं ने बताया कि उन्हें मानव तरस्करी के द्वारा दिल्ली लाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला आयोग को एक फोन कॉल के जरिए दोनों महिलाओं की जानकारी मिली. जिसके बाद महिला आयोग के सदस्य दिल्ली के निजामुद्दीन मदद करने पहुंचे और महिलाओं को सुरक्षित निकाला. बताया जा रहा है कि महिलाओं के चेहरे और गर्दन पर जलाने की निशान हैं.

जांच के बाद पाया गया कि महिलाओं को गोरा करने के लिए वेश्यालय में पत्थर रगड़ने जैसे निर्दय काम किए जाते थे ताकि महिलाओं के जरिए वैश्यावृति का काम करवाया जाए. महिलाओं ने बताया कि संवाला रंग होने की वजह से कस्टमर नहीं आते जिसका असर व्यापार पर पड़ता था.

बरेली में आरोपी संग रेप पीड़िता ने रचाई शादी, पुलिस ने कहा- जांच जारी रहेगी

सामने आया हार्वे विंस्टीन का यौन शोषण वाला वीडियो, मेलिसा थोंपसन ने लगाया था आरोप

Tags

Advertisement