Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ELECTION RESULT : नागालैंड में 2 महिलाओं ने रचा इतिहास, 60 साल में ऐसा पहली बार हुआ

ELECTION RESULT : नागालैंड में 2 महिलाओं ने रचा इतिहास, 60 साल में ऐसा पहली बार हुआ

नागालैंड : नागालैंड में भाजपा गठबंधन 36 सीटों पर आगे है. नागालैंड में बीजेपी गठबंधन की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले नागालैंड में महिलाओं के लिए खुशखबरी है. विधानसभा चुनाव में 3 महिलाओं ने पहली बार चुनाव जीता है. दोनों महिलाएं एनडपीपी से चुनाव लड़ी थी. हेखानी […]

Advertisement
ELECTION RESULT : नागालैंड में 2 महिलाओं ने रचा इतिहास, 60 साल में ऐसा पहली बार हुआ
  • March 2, 2023 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नागालैंड : नागालैंड में भाजपा गठबंधन 36 सीटों पर आगे है. नागालैंड में बीजेपी गठबंधन की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले नागालैंड में महिलाओं के लिए खुशखबरी है. विधानसभा चुनाव में 3 महिलाओं ने पहली बार चुनाव जीता है. दोनों महिलाएं एनडपीपी से चुनाव लड़ी थी. हेखानी जाखलू ने दीमापुर-तृतीय सीट से चुनाव जीता है . वहीं सलहौतुओनुओ ने पश्चिमी अंगामी सीट से चुनाव जीतकर विधानभा पहुंची है.

आपको बता दें कि नागालैंड को जब से राज्य का दर्जा मिला है उसके बाद से कोई भी महिला विधायक नहीं बना था. 60 सालों के इतिहास यह पहली बार हो रहा है कि 2 महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचेगीं. नागालैंड में महिला वोटरों की संख्या पुरूष वोटरों की अपेक्षा अधिक है. नागालैंड में 6.52 लाख पुरुष वोटर हैं वहीं 6.55 लाख महिला वोटर हैं.

मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से जीते

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बरदोवाली विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। बता दें कि माणिक के चेहरे पर ही बीजेपी ने इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ा था.

हम पूर्वोत्तर के लोगों का विश्वास जीत रहे हैं- किरेन रिजिजू

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि बीजेपी जिस तरह से पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत दर्ज कर रही है, उसकी वजह है कि मोदी जी ने जितना भी काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है। हम यहां चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम पूर्वोत्तर में लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं.

पहले ही कहा था कि हम सरकार बनाएंगे- त्रिपुरा CM साहा

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी एक बार फिर से स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. पार्टी ने 1 सीट जीतकर 33 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा है कि हमने पहले ही बोला था कि त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

सीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. सभी सीटों पर चुनाव परिणाम सामने आने के बाद हम समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए थी, उतनी क्यों नहीं आई. शपथ ग्रहण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.

Advertisement