व्हाट्सएप पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की हत्या की साजिश रचने वाला चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड के पिथौरगढ़ से पुलिस ने उन दो शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिन पर कथित तौर पर रक्षामंत्री निर्माल सीतारमण की हत्या की साजिश करने का आरोप था. दरअसल इन दो आरोपियों पर रक्षामंत्री निर्मलासीतारमण को जान से मारने के विषय पर चैट की थी. जिनका नंबर ट्रेस कर पुलिस इन तक पहुंच पाई.

Advertisement
व्हाट्सएप पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की हत्या की साजिश रचने वाला चढ़े पुलिस के हत्थे

Aanchal Pandey

  • September 18, 2018 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

देहरादून. सोमवार को व्हाट्सअप पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की हत्या की साजिश को लेकर चैट करने वाले दो शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें सीतारमण के उत्तराखंड के पिथौरगढ़ जिले के धारचूला में मेडिकल कैंप का उद्घाटन करने पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिथौरगढ़ के पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने बताया कि ऐसे दो शख्स की पहचान हुई है जिन्होंने केंद्रीय मंत्री की हत्या के बारे में बातचीत की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रविवार को करीब 9 बजे दो आरोपियों ने रक्षामंत्री की हत्या के विषय पर व्हाट्सअप पर चैट की. इन दोनों व्यक्तियों की फिलहाल पहचान हो गई हैं जिनसे पूछताछ चल रही हैं. गौरतलब है रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण मेगा मेडिकल शिवर के उद्धाघटन को लेकर उत्तराखंड के पिथौरगढ़ पहुंची थीं.

मीडिया के अनुसार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अनुसार धारा 506 और आईटी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों के आपराधिक मामले के बारे में पड़ताल कर रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि जिस व्हाटसप के जिस ग्रूप में बात की जा रही थी उस ग्रूप एडमिन की भी जांच की जा रही है.

बतौर मीडिया इस ग्रूप में एक शख्स ने मैसेज कर कहा कि मैं शूट करूंगा सीतारमण को कल उसका आखिरी दिन होगा. पुलिस का कहना है कि इस चैट को देखने से लगा कि दोनों शराब के नशे में धुत बातचीत कर रहे थे हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

नरेंद्र मोदी के बर्थडे के लिए हफ्तेभर बच्चों को रटाया गया- प्रधानमंत्री आएं तो कहना काका मोदी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- काटे जा रहे 2 के बदले 10 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर, हम दिखाते नहीं

Tags

Advertisement