Earthquake: भूकंप के झटकों से पाकिस्तान में 2 की मौत, 6 घालय

नई दिल्ली। कल देर रात भारत समेत कई मुल्कों जैसे अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और चीन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद सभी लोगों में दहशत का माहौल था और वो अपने घरों के बाहर निकल आए थे। मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता […]

Advertisement
Earthquake: भूकंप के झटकों से पाकिस्तान में 2 की मौत, 6 घालय

SAURABH CHATURVEDI

  • March 22, 2023 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कल देर रात भारत समेत कई मुल्कों जैसे अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और चीन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद सभी लोगों में दहशत का माहौल था और वो अपने घरों के बाहर निकल आए थे। मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.8 रही, वहीं पाकिस्तान में इस प्राकृतिक आपदा से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लोग घायल हैं।

अफगानिस्तान में था भूकंप का केंद्र

बता दें कि भूकंप के तेज झटके दिल्ली-NCR समेत वक्त पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र का अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा, जिसकी तीव्रता 6.8 रही। सीस्मोलॉजी विभाग के अनुसार रात 10.17 बजे भूकंप के झटके अफगानिस्तान के कालाफगन से 90 किमी दूर महसूस किए गए।

साल में तीसरी बार आया भूकंप

बता दें कि कल रात जब पूरा देश सोने की तैयारी कर रहा था तो ऐसे में राजधानी दिल्ली की धरती भूकंप के तेज़ झटकों से प्रभावित दिखी। लोग सहमे हुए आनन-फानन में बाहर निकलना शुरू हुए। साल में तीसरी बार आए भूकंप ने सबको डरा दिया जिसकी बड़ी वजह भूकंप के तेज़ झटकों का 10 सेकंड्स बना रहना रहा।

भूकंप आने पर क्या करें क्या नहीं

1. भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। इधर-उधर भागे नहीं।
2. अपने घर में किसी मजबूत वस्तु जैसे टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर अपने सिर को सही तरीके से ढंके। स्विच बोर्ड्स न छुएं।
3. अगर बाहर जाना सम्भव न हो तो डरे नहीं भूकंप के झटके समाप्त होने तक घर में ही रहे झटकों के थमने के बाद ही बाहर निकले।
4. रात को सोते वक्त भूकंप आया है तो बिस्तर पर लेटे रहें और तकिए से सर को अच्छे से ढकें।
5. लिफ्ट का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से ही बाहर निकलने की कोशिश करें।

Advertisement