नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दो बार बीजेपी सांसद रह चुके चेतन चौहान को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेकनोलॉजी (NIFT) का चेयरमैन बनाया गया है. इसके लिए चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को शुक्रिया अदा भी किया है.
वहीं दूसरी ओर चौहान को निफ्ट का चेयरमैन बनाने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है, जिनमें एक ट्वीट @rekhatripathi के ट्विटर हैंडल से की गई है जिसमें कहा गया है कि ‘NIFT के हेड बन गए चौहान. अब सलमान खान इसरो के हेड बनेंगे.’
कौन हैं चेतन चौहान ?
चेतन चौहान को लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर का भरोसेमंद ओपनिंग पार्टनर माना जाता है. 1982 में उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. चेतन के पास पहले ही कई प्रोफाइल्स हैं. वे डीडीसीए के वीसी हैं, दिल्ली में क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं और एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भी हैं.
‘मेरे पास हर रोल के लिए टाइम’
चौहान के अनुसार, मेरे पास हर रोल के लिए टाइम है. 60% टाइम मैं डीडीसीए, 30% एनआईएफटी और 30% अपने बिजनेस को दूंगा. सरकार ने यह अप्वाइंटमेंट किया है. इसके लिए टेक्सटाइल मिनिस्ट्री ने नाम भेजे थे. उनका कहना है कि मैं उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने में यकीन रखता हूं. लेकिन उनके इस बयान को लेकर भी ट्वीटर पर कई कमेंट्स किए गए हैं.