नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना को आज देश की पहली 3 महिला फाइटर पायलट मिल गई हैं. भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह को आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मौजूदगी में वायुसेना का औपचारिक रूप से कमीशन दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीलंका के जाफना में बने एक स्टेडियम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. इस दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. स्टेडियम का जीर्णोंद्धार भारत ने 7 करोड़ की लागत से करवाया है. लगभग 2 हजार लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम 1997 से प्रयोग में नहीं था. ये स्टेडियम श्रीलंका में आए सूनामी तूफान में तबाह हो गया था.
एक दिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप के बाद भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी- 20 क्रिकेट श्रृंखला आज से शुरु हो रही है. आज पहला टी-20 मैच हरारे में खेला जाएगा. धोनी इस मैच में अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं. मनदीप सिंह, जयंत यादव, जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों को उतारा जा सकता है. देश- दुनिया की खबरों के लिए देखिए इंडिया न्यूज पर ‘इंडिया SUPERFAST’, 10 मिनट में 60 बड़ी खबरें.
वीडियो देखें