नई दिल्ली. बीजेपी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक बार फिर नए सिरे से जंग छेड़ दी है. बीते दो दिनों में बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार के बयानों और कामकाज को निशाना बनाकर तीन बड़े सवाल खड़े किए हैं. और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि या तो वो सवालों के जवाब दें या इस्तीफा दें.
केजरीवाल को दी ये चुनौतियां
तीन चुनौतियों में बीजेपी सांसद महेश गिरी ने कहा है कि केजरीवाल उनके ऊपर लगाए NDMC अधिकारी की हत्या में शामिल होने का आरोप साबित करें. दूसरी चुनौती ये कि केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की जांच के आदेश अब तक क्यों नहीं दिए, क्या केजरीवाल और कांग्रेस में साठगांठ है ?
तीसरी चुनौती ये कि केजरीवाल ने अपने विधायकों की शैक्षणिक योग्यता जानते हुए भी ये दावा क्यों किया कि उनके विधायक दूसरी पार्टियों के विधायकों जैसे अनपढ़ नहीं है. बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल को इन चुनौतियों को लेकर खत तो लिखा ही है.
साथ ही दिल्ली में जगह जगह पोस्टर भी लगवा दिए हैं और 19 जून को दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब में आकर खुली बहस की चुनौती दी है. इंड़िया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ देखिए इस अहम मुद्दे पर चर्चा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो