नई दिल्ली. दिल्ली के मुंडका इलाके में इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में छेद करके तेल चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने इंडियन ऑयल कंपनी के सहायक प्रबंधक की शिकायत पर केस दर्ज किया है. वहीं तीन शातिर चोरों की गिरफ्तारी भी हुई है.
23 फीट लंबी सुरंग
तेल की यह चोरी सुरंग बनाकर की जा रही थी. सूरंग की लंबाई करीब 23 फीट बताई जा रही है. इंडियन ऑयल के अधिकारियों के मुताबिक कई दिनों से प्रेशर ड्रोप के सिग्नल प्राप्त हो रहे थे. मामले की जांच करने पर पता चला कि मुंडका इलाके की गली नंबर 7 में यह खेल चल रहा था. पुलिस के मुताबिक एक कमरे में बने 4 फीट के गड्ढे में चोरी का तेल रखा जाता था.