फरीदाबाद. आज से फरीदाबाद में योग शिविर की शुरूआत हो गई है. 17 से 21 जून तक चलने वाले इस शिविर में योग गुरु बाबा रामदेव लोगों को योग सिखाएंगे. शिविर फरीदाबाद के सेक्टर 12 के ग्राउंड में लगाई गई है.
सुबह 5 बजे से साढ़े सात बजे तक होगा योग
5 दिवसीय योग में बाबा रामदेव सुबह 5 बजे से 7:30 बजे तक लोगों को योग क्रियाएं सिखाएंगे. एक ओर जहां प्रतिदिन इस शिविर में करीब 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है, वहीं बाबा रामदेव के मुताबिक 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 1 लाख लोगों एक साथ योग करके रिकॉर्ड बनाएंगे.
इस साल के योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने में जुटे बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि योग पीठ के 10 लाख प्रशिक्षित कर्मयोगी लोगों के घर जाकर उन्हें दीक्षा दे रहे हैं. सभी कर्मयोगियों पर सौ-सौ लोगों को एक साथ योग की जानकारी देने की जिम्मेवारी दी गई है.