Advertisement

BJP सांसद महेश गिरि ने केजरीवाल को दी खुली बहस की चुनौती

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरि ने एमएम खान की हत्या मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी है. पोस्टर के जरिए चुनौती देते हुए महेश ने कहा है कि आरोप साबित करो या इस्तीफा दो.

Advertisement
  • June 17, 2016 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरि ने एमएम खान की हत्या मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी है. पोस्टर से जरिए चुनौती देते हुए महेश ने कहा है कि आरोप साबित करो या इस्तीफा दो.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC)के अधिकारी एमएम खान की हत्या को लेकर केजरीवाल और महेश गिरि आमने-सामने हो गए हैं. केजरीवाल ने जहां महेश गिरि और एनडीएमसी उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर पर खान की हत्या का आरोप लगाया है, वहीं महेश ने केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी है.
 
महेश गिरि ने कहा है, ‘यदि खान की हत्या में मेरा हाथ साबित हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और यदि केजरीवाल मेरे ऊपर यह आरोप साबित नहीं कर पाए तो उन्हें इस्तीफा देना होगा.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मामले में महेश गिरि और करण सिंह तंवर को क्लीन चिट
 
वहीं इस मामले की जांच कर रहे स्पेशल सीपी क्राइम ताज हसन और स्पेशल सीपी ला एंड आर्डर (दक्षिण) पी कामराज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खान हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाकर होटल मालिक समेत सात लोगों को दबोच लिया था. जांच के दौरान महेश गिरि या करण सिंह तंवर का नाम सामने नहीं आया इसलिए उन पर आरोप निराधार हैं.

Tags

Advertisement