नई दिल्ली. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंजन दत्ता का 64 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार दत्ता ने ह्रदय की गति रूक जाने के कारण गुरूवार सुबह सात बजकर 11 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली.
वहीं निधन की खबर मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स पहुंचकर शोक प्रकट किया. बता दें कि इससे पहले उन्हें 18 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पल्मोनरी विभाग में उनका इलाज चल रहा था. जिसके बाद राहुल गांधी 25 मई को उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
राहुल ने ट्वीटर पर जताया शोक
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दत्ता के निधन पर ट्विटर पर शोक जताते हुए कहा है कि उनके निधन से कांग्रेस को गहरा धक्का लगा है. इसके अलावा उन्होंने दत्ता के परिवार के प्रति गहरा दुख भी जताया है.
कौन है अंजन दत्ता
बता दें कि कांग्रेस नेता के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. हाल ही में हुए असम चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के विश्वासपात्र दत्ता पहले परिवहन समेत कई विभागों के कैबिनेट मंत्री का पदभार संभाल चुके थे. उनको 13 दिसंबर, 2014 को एपीसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और तब से वह इस पद पर बने हुए थे.