असम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंजन दत्ता का एम्स में निधन

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंजन दत्ता का 64 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार दत्ता ने ह्रदय की गति रूक जाने के कारण गुरूवार सुबह सात बजकर 11 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली.

Advertisement
असम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंजन दत्ता का एम्स में निधन

Admin

  • June 16, 2016 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंजन दत्ता का 64 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार दत्ता ने ह्रदय की गति रूक जाने के कारण गुरूवार सुबह सात बजकर 11 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वहीं निधन की खबर मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स पहुंचकर शोक प्रकट किया. बता दें कि इससे पहले उन्हें 18 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पल्मोनरी विभाग में उनका इलाज चल रहा था. जिसके बाद राहुल गांधी 25 मई को उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
 
राहुल ने ट्वीटर पर जताया शोक
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दत्ता के निधन पर ट्विटर पर शोक जताते हुए कहा है कि उनके निधन से कांग्रेस को गहरा धक्का लगा है. इसके अलावा उन्होंने दत्ता के परिवार के प्रति गहरा दुख भी जताया है.

 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
कौन है अंजन दत्ता
बता दें कि कांग्रेस नेता के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. हाल ही में हुए असम चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के विश्वासपात्र दत्ता पहले परिवहन समेत कई विभागों के कैबिनेट मंत्री का पदभार संभाल चुके थे. उनको 13 दिसंबर, 2014 को एपीसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और तब से वह इस पद पर बने हुए थे.

Tags

Advertisement