लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री पार्टी से नाराज हो गए हैं. यूपी कांग्रेस के पार्टी राज्य प्रभारी गुलाम नबी आजाद की लखनऊ में बैठक थी जिसमे वो न तो पहुंचे और न ही उन्होंने एयरपोर्ट पर मिलने गए. बताया जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने की खबर से निर्मल खत्री नाराज हैं.
सूत्रों के मुताबिक जितिन प्रसाद को यूपी कांग्रेस की कमान दी जा सकती है. इसकी घोषणा आजाद अपने दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के दौरान कर सकते हैं. बता दें लखनऊ आने से पहले आजाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से इस सिलसिले में लंबी मुलाकात कर चुके हैं, जिसके बाद जितिन प्रसाद को नैनीताल से बुधवार को दिल्ली तलब किया गया था.
पार्टी कार्यकर्ताओं में फूंकेंगे जान
बैठक में गुलाम नबी आजाद प्रत्येक कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों से मिलेंगे. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, विधायक, पूर्व सांसद व विधायक, जिला व शहर अध्यक्ष, प्रदेश कमिटी के पदाधिकारी व एग्जीक्यूटिव मेंबर, फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, प्रवक्ता, एआइसीसी मेंबर भी बुलाए गए हैं. इस दौरान संगठन को फिर से खड़ा करने के लिए चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. साथ ही संगठन से लेकर बूथ तक को मजबूत करने पर जोर देंगे. इस दौरान उन चेहरों से भी आजाद मिलेंगे, जो पार्टी से टिकट के लिए जोर-शोर से जुटे हैं.