नई दिल्ली. संसदीय सचिव मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में भी संसदीय सचिव बनाए गए थे लेकिन अब सौ चूहे खाकर बीजेपी और कांग्रेस हज को चल दी है.
केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों के मुकाबले उनकी पार्टी में पढ़े-लिखे लोग हैं जबकि दूसरी पार्टियों में अनपढ़ों की कमी नहीं है. अपने विधायकों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक क्वालीफाइड और मेहनती हैं.
दिल्ली की जनता की चिंता जाहिर करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुझसे बदला लो, दिल्ली को परेशान न करो. मुझे मार लो, पीट लो लेकिन दिल्ली के लोगों को परेशान मत करो.
केजरीवाल ने कहा कि 1953 में भी संसदीय सचिव बनाए गए थे लेकिन उनकी पार्टी को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दोहरा मापदंड नहीं चलेगा.