नई दिल्ली. दाल के बाद अब टमाटर लोगों को रुला रहा है. टमाटर का भाव हाल के दो-तीन दिनों में आसमान पर पहुंच गया है. मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ में टमाटर का भाव 100 रुपये के करीब हो गया है. टमाटर के साथ-साथ कई सब्जियों के दामों में भी भारी इजाफा हुआ है.
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संबंधित मंत्रालयों की आज बैठक बुलाई है जिसमें कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, खाद्य और आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान भी शामिल हैं. बैठक में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के उपायों पर चर्चा होगी.
केंद्र सरकार ने नई विमानन नीति (Aviation Policy) को हरी झंडी दे दी है. नई पॉलिसी के मुताबिक 1 घंटे के सफर के लिए जहां 2500, वहीं आधे घंटे की यात्रा के लिए 1200 रुपये का किराया तय किया गया है.
सरकार ने अब 5/20 नियम को बदलकर 0/20 नियम को भी मंजूरी दे दी है. इसका मतलब ये है कि जिन कंपनियों के पास 20 जहाज हैं वो विदेश यात्रा की सेवा शुरू कर सकती हैं. पहले कंपनियों को 5 साल के बाद इसकी इजाजत मिलती थी. टिकट कैंसिल का रिफंड 15 दिनों के भीतर मिलेगा और फ्लाइट कैंसिल करने पर कंपनी को 4 गुना तक जुर्माना देना पड़ेगा. बड़ी खबरों के लिए देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.
वीडियो देखें