नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली मोदी सरकार की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पास एक अजीबों-गरीब शिकायत आई है. दरअसल, एक युवक ने उन्हें और उपभोक्ता मामलों के मिनिस्टर रामविलास पासवान को ट्वीट कर रेफ्रिजेरेटर को लेकर शिकायत कर मदद मांगी है. हालांकि इस मामले पर पासवान की ओर से भले ही कोई जवाब नहीं आया, लेकिन सुषमा स्वराज ने इस पर जवाब देते हुए कुछ इस तरीके से मदद करने को मना किया, जिसके बाद ट्वीटर यूजर्स सुषमा की संवेदनशीलता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
क्या लिखा था ट्वीट में
पल्ली वेंकट ने सोमवार की सुबह सुषमा, पासवान और कंपनी को टैग एक ट्वीट में कहा कि ‘साउथ कोरियन कंपनी ने उसे डिफेक्टिव रेफ्रिजेरेटर बेचा है, वह इसे बदलने को तैयार नहीं हैं.’ इसके अलावा अपने दूसरे ट्वीट में उसने लिखा कि ‘वे मुझे इसे रिपेयर कराने के लिए फोर्स कर रहे हैं.’
सुषमा स्वराज का जवाब
वेंकट के ट्वीट पर सुषमा स्वराज ने भी बड़ी ही विनम्रता के साथ जवाब देते हुए लिखा कि भाई मैं रिफ़्रिजरेटर से जुड़े मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती. मैं संकटग्रस्त लोगों की मदद करने में ही व्यस्त हूं.