J&K: ऊधमपुर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 3 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला और एक आतंकी की मौत हो गई जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.

Advertisement
J&K: ऊधमपुर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 3 जवान घायल

Admin

  • June 14, 2016 6:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला और एक आतंकी की मौत हो गई जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस में कुछ आतंकवादियों के सफर करने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने कुद कस्बे बस को रूकवाया तो गोलीबारी शुरू हो गई. यह जगह जम्मू शहर से 110 किलोमीटर दूर है.
 
सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि अपनी मिठाई की दुकानों के लिए प्रसिद्ध कुद कस्बे के पास बस को रोके जाने पर हथियारों से लैस दो आतंकियों ने बस से उतरकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी हमले में एक आतंकी मारा गया. अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ की गोलीबारी में फंसी एक महिला की भी मौत हो गई. सीआरपीएफ के तीन जवान और दो नागरिक घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को पकड़ने के लिए क्षेत्र की तलाशी शुरू कर दी है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
रविवार को भी हुआ था हमला
दक्षिणी कश्मीर के काजीगुंड में गत रविवार को हुए एक आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. कश्मीर घाटी में पिछले दो हफ्ते में सुरक्षा बलों पर कम से कम पांच आतंकी हमले हुए हैं. यह हमला आतंकियों द्वारा उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वाहनों के काफिले पर हमले के करीब एक साल बाद हुआ है जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और दर्जनों घायल हुए थे.

Tags

Advertisement