Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST पर वित्त मंत्रियों की बैठक आज से कोलकाता में, जेटली भी जाएंगे

GST पर वित्त मंत्रियों की बैठक आज से कोलकाता में, जेटली भी जाएंगे

कोलकाता में आज जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) को लेकर राज्यों के वित्त मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल होंगे. बैठक में जीएसटी को पास कराने पर चर्चा होगी. जीएसटी पर लंबे समय से मतभेद दूर करने की कोशिश कामयाब नहीं हो पा रही है.

Advertisement
  • June 14, 2016 3:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कोलकाता. कोलकाता में आज जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) को लेकर राज्यों के वित्त मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल होंगे. बैठक में जीएसटी को पास कराने पर चर्चा होगी. जीएसटी पर लंबे समय से मतभेद दूर करने की कोशिश कामयाब नहीं हो पा रही है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

बता दें कि कांग्रेस जीएसटी का पूरजोर विरोध कर रही है. बैठक की जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि यदि कांग्रेस शासित राज्यों के वित्त मंत्री ये मुद्दे उठाएंगे, तो उन पर चर्चा होगी. 

हालांकि इस बैठक में के एजेंडे में जीएसटी दर, विवाद निपटारा प्रणाली और एक फीसदी अतिरिक्त टैक्स जैसे विवादास्पद मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है.

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

उन्होंने कहा कि बैठक में जीएसटी विधेयक के मसौदे और जीएसटी के लिए अपनाई जाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही जीएसटी पर केंद्र और राज्यों के बीच इस बात की चर्चा होगी कि जीएसटी विवाद को कैसे सुलझाया जाए.

Tags

Advertisement