Advertisement

सलाखें: ओबामा की पीठ पर बगदादी के 50 वार !

बगदादी खात्मे की कगार पर है लेकिन जाते जाते बगदादी ने ओबामा की पीठ पर ऐसा वार किया है कि पूरा अमेरिका बरसों बरस नहीं भूल पायेगा. 2001 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब अमेरिका पर कोई बड़ा आतंकी हमला हुआ.

Advertisement
  • June 13, 2016 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बगदादी खात्मे की कगार पर है लेकिन जाते जाते बगदादी ने ओबामा की पीठ पर ऐसा वार किया है कि पूरा अमेरिका बरसों बरस नहीं भूल पायेगा. 2001 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब अमेरिका पर कोई बड़ा आतंकी हमला हुआ. बगदादी के आतंकी ने फ्लोरिडा के एक नाइट क्लब में 50 अमेरिकियों की जान ले ली और बगदादी की उस धमकी को सच साबित कर दिया है. जिसे लंबे वक्त से बगदादी ओबामा को दे रहा था. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी बगदादी खुशी से झूम रहा है. फ्लोरिडा के गे नाइट क्लब पर हुए हमले ने बगदादी को सबसे बड़ी खुशी दी है..क्योंकि बगदादी ने ओबामा को आखिरी वक्त में वो जख्म दिये हैं.जिसकी धमकी बगदादी लंबे वक्त से दे रहा था.उसके आतंकी ओबामा को घर में घुसकर हमला करने की धमकियां दे रहे थे..
 
बगदादी के एक आतंकी उमर मतीन ने 12 जून की अहले सुबह फ्लोरिडा के गे नाइट क्लब में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चला दी.गोलीबारी में 50 लोग मारे गये..जबकि 50 से ज्यादा जख्मी हो गए..हमलावर पूरी तैयारी के साथ आया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
उसके पास एक असॉल्ट राइफल, एक हैंडगन और बाकी हथियार मौजूद थे.हालांकि मुठभेड के बाद हमलावर को मार गिराया गया, लेकिन मरने से पहले बगदादी का ये आतंकी ओबामा की पीठ पर 50 गहरे वार कर गया. इंडिया न्यूज के खास शो सलाखें में देखिए ओबामा की पीठ पर बगदादी का वार.
 
वीडियो में देखे पूरा शो

Tags

Advertisement