नई दिल्ली. इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की. इससे पहले यूपी के ही सहारनपुर में 26 मई को एक मेगा रैली के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दो साल की उपलब्धियां गिनाई थीं.
उस वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि वो यूपी वाले हैं और यूपी के लोगों को अपने दो साल का हिसाब किताब देने आए हैं. सहारनपुर में हुई उस रैली के बेहद अहम सियासी मायने निकाले गए.
माना गया कि पीएम मोदी ने 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सहारनपुर को चुना. लेकिन अब 18 दिन बाद पीएम मोदी ने एक बार फिर से यूपी की धरती से हुंकार भरी.
इलाहाबाद में रविवार से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. पीएम मोदी कल से ही इलाहाबाद में हैं और आज उनके भाषण के साथ ही बैठक का समापन हो गया. इस रैली को बीजेपी का चुनावी शंखनाद समझा जा रहा है.
खबरें आ रही है कि पीएम मोदी की रैली में शामिल होने वालों की भीड़ के चलते परेड ग्राउंड के चारों तरफ की सड़कों पर चार से पांच किलोमीटर तक जाम लग गया. इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ देखिए मिशन यूपी के लिए क्या है मोदी मंत्र?
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो