शरद यादव का स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक बयान

महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में आलोचना झेल रहे जेडीयू नेता शरद यादव ने आज राज्यसभा में एक और विवादित बयान दे डाला. उन्होंने दक्षिण भारतीय महिलाओं पर अपनी टिपण्णी पर माफ़ी न मांगने पर अड़े रहते हुए राज्यसभा में एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को कह दिया कि मैं जानता हूं कि तुम क्या हो. 

Advertisement
शरद यादव का स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक बयान

Admin

  • March 16, 2015 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली.  महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में आलोचना झेल रहे जेडीयू नेता शरद यादव ने आज राज्यसभा में एक और विवादित बयान दे डाला. उन्होंने दक्षिण भारतीय महिलाओं पर अपनी टिपण्णी पर माफ़ी न मांगने पर अड़े रहते हुए राज्यसभा में एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को कह दिया कि मैं जानता हूं कि तुम क्या हो. 

दक्षिण भारत की सांवली महिलाओं पर राज्यसभा में दिए गए अपने बयान पर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने माफ़ी मांगने से साफ़ इनकार कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें अपने बयान में कुछ भी गलत नज़र नहीं आता और वे माफ़ी नहीं मांगेगे. आज राज्यसभा में बवाल और तेज़ हो गया जब शरद ने स्मृति ईरानी को कह दिया कि मैं जनता हूं तुम क्या हो. हालांकि अपने बयान पर सफाई देते हुए शरद यादव ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने कहा, ‘भारत में और विश्व में बहुत-सी महिलाओं का रंग सांवला है. मैं इस मुद्दे पर किसी के भी साथ चर्चा कर सकता हूं, हम भारतीय संस्कृति के पक्ष में हैं.’
 

Tags

Advertisement