Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटियां: एवरेस्ट फतह करने वाली जांबाज बेटियों की कहानी

बेटियां: एवरेस्ट फतह करने वाली जांबाज बेटियों की कहानी

NCC की 11 गर्ल्‍स कैडेट ने 22 मई को दुनिया की सबसे ऊंचे पहाड़ की चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने में कामयाबी हासिल की. एनसीसी के मुताबिक यह भारत में ही नहीं, दुनिया में ऐसा पहला मौका था जब 11 लड़कियों ने यह ऐवरेस्ट फतह किया, क्योंकि इससे पहले यह रिकॉर्ड 10 महिलाओं के नाम था.

Advertisement
  • June 13, 2016 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. NCC की 11 गर्ल्‍स कैडेट ने 22 मई को दुनिया की सबसे ऊंचे पहाड़ की चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने में कामयाबी हासिल की. एनसीसी के मुताबिक यह भारत में ही नहीं, दुनिया में ऐसा पहला मौका था जब 11 लड़कियों ने यह ऐवरेस्ट फतह किया, क्योंकि इससे पहले यह रिकॉर्ड 10 महिलाओं के नाम था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जज्बे को सलाम!
इन लड़कियों के जज्बे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन सभी लड़कियों की उम्र 17 से 21 साल के बीच है. इस पूरी टीम की सफलता पर जहां सेना प्रमुख ने शुभकामनाएं दी, वहीं पूरा देश हिन्दुस्तान इन बेटियों के जज्बे को सलाम कर रहा है. इन कैडेट्स में तीन (03) लद्दाख की, 02 दार्जिलिंग की, एक-एक उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और राजस्थान की हैं. टीम का नेतृत्व खुद मेजर दीपिका राठौर कर रहीं थी, जो दूसरी बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचीं थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
नेशनल कैडट कोर के डीजी अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने रक्षा मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मिशन मंत्रालय की सहयोग के बिना संभव नहीं था. चक्रवर्ती ने बताया कि देश भर से कड़े मुकाबले के बाद इन 10 लड़कियों को चुना गया था.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement