IIT Result 2016: फिर चला ‘सुपर-30’ का जादू, 28 छात्र हुए पास

आईआईटी जेईई 2016 प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित हो गया. पटना के ईशान तरुणेश ने परीक्षा में टॉप किया है. हर बार की तरह इस बार भी गणितज्ञ आनंद कुमार के कोचिंग संस्थान सुपर थर्टी का जलवा बरकरार रहा है. आनंद ने बताया कि हमारे संस्थान के 30 में से 28 छात्र परीक्षा पास कर गए हैं.

Advertisement
IIT Result 2016: फिर चला ‘सुपर-30’ का जादू, 28 छात्र हुए पास

Admin

  • June 12, 2016 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. आईआईटी जेईई 2016 प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित हो गया. पटना के ईशान तरुणेश ने परीक्षा में टॉप किया है. हर बार की तरह इस बार भी गणितज्ञ आनंद कुमार के कोचिंग संस्थान सुपर थर्टी का जलवा बरकरार रहा है. आनंद ने बताया कि हमारे संस्थान के 30 में से 28 छात्र परीक्षा पास कर गए हैं.
 
बता दें कि आनंद कुमार का सुपर 30 संस्थान हर साल 30 मेधावी छात्रों को आईआईटी परीक्षा की तैयारी करवाता है. इसमें बिहार के कई जिलों से हर तबके के गरीब बच्चों को शामिल किया जाता है.  ये गरीब मेधावी छात्र सुपर 30 में रहकर रोजाना 16 घंटे गहन अध्धयन करते है.   

Tags

Advertisement