IIT JEE एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित, अमन बंसल ने किया टॉप

IIT JEE एडवांस्ड 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें जयपुर के अमन बंसल टॉप किया है. बंसल को कुल 372 नंबर मिले हैं. वहीं लड़कियों में कोटा की रिया सिंह ने टॉप किया है.

Advertisement
IIT JEE एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित, अमन बंसल ने किया टॉप

Admin

  • June 12, 2016 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. IIT JEE एडवांस्ड 2016 का परीक्षा परीणाम घोषित हो गया है, जिसमें जयपुर के अमन बंसल टॉप किया है. बंसल को कुल 372 नंबर मिले हैं. वहीं लड़कियों में कोटा की रिया सिंह ने टॉप किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
22 मई 2016 को हुए आईआईटी जेईई एडवांस्ड में 1.47 छात्र बैठे थे, जिनमें से 36,566 छात्रों उतीर्ण हुए हैं. इनमें 4,570 लड़कियां हैं. ओबीसी कैटेगरी में विजयवाड़ा के दुगानी जीवितेश ने टॉप किया है.
 
4 नए IITS का मिलेगा फायदा
इस बार चार नए आईआईटी की का फायदा छात्रों को मिलेगा, क्योंकि इस बार 10,575 सीटें हैं, जो कि पिछले साल 10,0006 थी. 
सबसे आगे बॉम्बे जोन
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस बार आईआईटी के सात जोन में बॉम्बे जोन सबसे आगे है. इस जोन से 8,8810 छात्र पास हुए हैं, जबकि दिल्ली जोन से 5,941 छात्रों ने बाजी मारी है.

Tags

Advertisement