नई दिल्ली. IIT JEE एडवांस्ड 2016 का परीक्षा परीणाम घोषित हो गया है, जिसमें जयपुर के अमन बंसल टॉप किया है. बंसल को कुल 372 नंबर मिले हैं. वहीं लड़कियों में कोटा की रिया सिंह ने टॉप किया है.
22 मई 2016 को हुए आईआईटी जेईई एडवांस्ड में 1.47 छात्र बैठे थे, जिनमें से 36,566 छात्रों उतीर्ण हुए हैं. इनमें 4,570 लड़कियां हैं. ओबीसी कैटेगरी में विजयवाड़ा के दुगानी जीवितेश ने टॉप किया है.
4 नए IITS का मिलेगा फायदा
इस बार चार नए आईआईटी की का फायदा छात्रों को मिलेगा, क्योंकि इस बार 10,575 सीटें हैं, जो कि पिछले साल 10,0006 थी.
सबसे आगे बॉम्बे जोन
इस बार आईआईटी के सात जोन में बॉम्बे जोन सबसे आगे है. इस जोन से 8,8810 छात्र पास हुए हैं, जबकि दिल्ली जोन से 5,941 छात्रों ने बाजी मारी है.