नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान को दिया है सरहद का हनुमान. एक ऐसी सुपर पावर जिसके सामने चीन की अकड़ और पाकिस्तान के नापाक इरादे दोनों लंका की तरह धू- धू करके जल जाएंगे. आसमान में बेफिक्र होकर उड़ता है तेजस. इसकी दहाड़ लाहौर से लेकर बीजिंग तक लोगों को दहला रही है.
तेजस मेक इन इंडिया का सबसे जांबाज सिपाही है. ये हिन्दुस्तान में स्वदेशी तकनीक से बनाया गया फाइटर जेट है. इस फाइटर जेट की भारतीय सेना में क्या धूम है. क्या धमक है इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि खुद वायुसेना अध्यक्ष अरुप राहा ने इसकी पहली उड़ान भरी. ऐसा आज तक नहीं हुआ था.
इंडियन एयर फोर्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब खुद चीफ ही फाइटर जेट लेकर हवा में उड़ गए. सवाल ये है कि ऐसा क्यों हुआ. इसके पीछे कई वजह हैं. और उन्हीं वजहों को जानने के बाद चीन और पाकिस्तान जैसे देश जिन्हें ज्यादातर मौकों पर भारत की बढ़ती ताकत देखकर जलन होती है, उन्होंने जब तेजस को हवा में उड़ता देखा तो उनके होश उड़ गए.
वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो