Advertisement

PM मोदी से मिले असम के CM सोनोवाल, मांगी आर्थिक मदद

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच राज्य की वित्तीय हालत पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार सोनोवाल ने राज्य की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए आर्थिक मदद मांगी है. पीएम आवास पर बीस मिनट तक चली बैठक में राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

Advertisement
  • June 11, 2016 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच राज्य की वित्तीय हालत पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार सोनोवाल ने राज्य की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए आर्थिक मदद मांगी है. पीएम आवास पर बीस मिनट तक चली बैठक में राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस मुलाकात के बाद सोनोवाल ने मीडिया को बताया कि मैंने प्रधानमंत्री को असम की बदहाल आर्थिक दशा के बारे में बताया और इस स्थिति से उबरने के लिए केंद्र सरकार की मदद मांगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने उन्हें धनाभाव से जूझ रहे राज्य की वित्तीय स्थिति पर एक श्वेत पत्र भी सौंपा. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
पीएम से मिलने के बाद वह वित्त मंत्री अरूण जेटली से मिले और उन्होंने असम के वित्तीय संकट से उबरने में केंद्र से वित्तीय सहायता मांगी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से भेंट की. 
 

Tags

Advertisement