नई दिल्ली. राज्यसभा की 27 सीटों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा के समिति कक्ष में मतदान चार बजे तक चलेगा. जबकि पांच बजे से मतगणना होगी. वहीं शाम तक नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
मतदान के दौरान यूपी में सीएम अखिलेश यादव के मंत्री पवन पांडे और विधायक गुड्डू पंडित आपस में ही भिड़ गए. वहीं बैंगलुरु में भी कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई.
लालू ने मनाया 69वां जन्मदिन
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके घर पहुंच के उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. लालू के कई समर्थक भी उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे. बाकी बड़ी खबरों के लिए देखिए ‘खबर 50’.