Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामवृक्ष के संरक्षणदाताओं को बाहर निकालें अखिलेश: उमा भारती

रामवृक्ष के संरक्षणदाताओं को बाहर निकालें अखिलेश: उमा भारती

केंद्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्री और स्थानीय सांसद उमा भारती ने कहा कि मथुरा के जवाहरबाग कांड में आग सुनियोजित तरीके से लगाई गई. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव इस प्रदेश के मुखिया हैं, इस नाते उन्हें रामवृक्ष के संरक्षणदाताओं को निकाल बाहर करना चाहिए.

Advertisement
  • June 10, 2016 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
झांसी. केंद्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्री और स्थानीय सांसद उमा भारती ने कहा कि मथुरा के जवाहरबाग कांड में आग सुनियोजित तरीके से लगाई गई. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव इस प्रदेश के मुखिया हैं, इस नाते उन्हें रामवृक्ष के संरक्षणदाताओं को निकाल बाहर करना चाहिए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उमा भारती ने कहा कि उस आग में कुछ ऐसे सबूत जलाकर नष्ट कर दिए गए जिनसे पूरी समाजवादी पार्टी ही चपेट में आ सकती थी. गुरुवार को कई विकास योजनाओं का शुभारम्भ करने और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए झांसी आईं उमा भारती ने ये बातें कहीं.
 
उन्होंने जवाहरबाग की घटना पर मथुरा की सांसद हेमामालिनी का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी सांसद दो साल से लगातार इस घटना की जानकारी प्रशासन को दे रही थीं. उमा ने कहा कि उन्होंने लिखकर भी अवगत कराया था और मौखिक रूप से भी. जवाहरबाग में कब्जा किए लोग कई बार प्रशासनिक अधिकारियों की पिटाई कर चुके थे. शायद इसलिए सांसद के कहने पर भी किसी ने वहां कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटायी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
उमा भारती ने कहा कि इस प्रदेश में समाजवादी पार्टी के आतंक का ऐसा भय व्याप्त हो गया है कि पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी किसी अपराधी पर कार्रवाई कराने से पहले पूरी तरह से दरियाफ्त करते हैं कि कहीं उसका ताल्लुक समाजवादी पार्टी से तो नहीं है.

Tags

Advertisement