नई दिल्ली. रामायण आपने पढ़ी भी होगी और रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण धारावाहिक आपने देखी भी होगी. इस लिहाज से आपको रामायण की कहानी भी मालूम होगी.
खैर हम कहानी की बात नहीं करेंगे. हम आपके उन्हीं सवालों का आज जवाब देंगे, जो आपके और हमारे जेहन में अक्सर आता है कि क्या वाकई लंका में 10 सिरों वाला रावण था? क्या रावण की लंका ही आज का श्रीलंका है? क्या रावण की सोने की लंका को पवनपुत्र हनुमान ने जला डाला था ?
आपके इन्हीं तमाम सवालों के जवाब ढूंढ़ने की कोशिश इंडिया न्यूज की टीम ने की है. इंडिया न्यूज की टीम ने इसके लिए बकायदा श्रीलंका का दौरा भी किया. इस दौरान लंका में रावण के होने के कई सबूत इंडिया न्यूज की टीम के हाथ लगे. इस रहस्य की सच्चाई जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम लंका में राम?
वीडियो में देखें पूरा शो