नई दिल्ली. नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग वैसे तो अपने सनकी फैसलों की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है, लेकिन इसबार किम जोंग को हीरो बनने का चस्का लग गया है. किम जोंग सलमान खान बनना चाहता है. जी हां, सलमान खान जैसी बॉडी बनाने के लिए तानाशाह ने अपने लिए प्राइवेट जिम खुलवाई है. जिसमें करोड़ों रुपये की मशीने और डंबल मंगवाए हैं.
नॉर्थ कोरिया का ये सनकी तानाशाह एक बार फिर सनक गया है और ऐसा सनका है कि किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा. क्योंकि सनकी तानाशाह को हीरो बनने का चस्का लग गया है और हीरो बनने के लिए इसे सलमान खान जैसी बॉडी चाहिए, शाहरुख खान जैसे सिक्स पैक एब्स चाहिए.
अब सलमान और शाहरुख खान जैसा बनने के लिए किम जोंग को मेहनत तो करनी होगी. जिम में घंटो पसीना बहाना होगा. लिहाजा किम जोंग ने जिम जाने के बजाये पूरा का पूरा जिम ही अपने महल में बनवा दिया. जिम में हर वो मशीन मंगवाई गई है, जिससे तानाशाह को सलमान खान जैसी बॉडी बनाने में मदद मिल सके और शाहरुख की तरह सिक्स पैक एब्स बना सके. इस जिम पर किम जोंग ने पूरे 19 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘सलाखें’ में देखिए तानाशाह की नई सनक.